What is Amazon Pay Later?
हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं amazon.pay later activate कैसे करते हैं क्या आप भी amazon.pay later को activate करना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आए हैं हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से amazon.pay later को activate करने का detail process बताने वाले हैं।
Amazon Pay Later क्या है?
Amazon Pay Later kya hai? Pay Later Amazon की एक ऐसी Financial Service हैं जिसके द्वारा आप amazon पर बिना Credit Card के उधार online shopping कर सकते हैं यह पूरी तरह से एक Digital Process है Amazon Pay Later Service के द्वारा आप किसी भी सामान को 3 से 12 माह की क़िस्त (EMI) पर खरीद सकते हैं और अपनी क़िस्त का भुगतान आने वाले महीनों में ऑनलाइन Debit Card या Internet Banking के माध्यम से कर सकते हैं।
Amazon pay Later को Activate करने के लिए क्या चाहिए?
#) आपका amazon पर एक Account होना चाहिए जो mobile number से verified होना चाहिए।
#) आपके पास Pan Card होना चाहिए।
#) आपके पास Aadhaar Card , DL ,Voter Id , passport होना जरूरी है।
#) आपके पास Bank Account होना जरूरी है।
#) आप की minimum उम्र (Age) 23 years या उपर होना चाहिए।
अगर आपके पास ऊपर बताए गए सभी चीज है तो आप amazon pay later activate कर सकते हैं।
Step 1 सबसे पहले play store से install करना है।
Step 2 अब आपको amazon app को open करें।
Step 3 अब अपने मोबाइल नम्बर से Login करना है।
Step 4 अब आपको amazon pay बले option पर क्लिक करें।
Step 5 अब आपको नीचे स्क्रॉल करें और Account के option पर क्लिक करें।
Step 6 अब आपको नीचे amazon pay later के option पर क्लिक करें।
Step 7 अब आपको Check your eligibility पर क्लिक करें।
Step 8 अब आपको Personal Details जसे ( name , Email id, Pan number Dob इत्यादि ) Enter करें और Agree & Continue पर क्लिक करें।
Step 10 अब आपको यहां Aadhaar Number Enter करें और Agree & Continue पर क्लिक करें।
Step 11 अब आपको Aadhaar में Registr number पर OTP आएगा OTP को Enter करें और Continue पर क्लिक करें।
Step 12 अब आपको यहां पर amazon pay Later का limit मिल जाएगा उसके बाद अब आप amazon pay Later को Use कर सकते हैं।
इसी तरह से आप भी Amazon Pay Later को Activate कर सकतें हैं ।
Amazon Pay Later
आशा करता हूं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें आपको Amazon Pay Later को Activate करने की पूरी जानकारी मिली होगी जिससे आप Amazon Pay Later Activate कर सकते हैं।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Facebook , WhatsApp, Twitter, Instagram, Telegram और दूसरे Social मीडिया पर शेयर करें और कोई समस्या हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं आपकी पूरी तरह से हेल्प की जाएगी।