Threads App पर Video Upload कैसे करें

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Threads App पर Video Upload कैसे करें क्या आप भी Threads App पर Video Upload करना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आए हैं हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Threads App पर Video Upload करने का Detail Process बताने बले हैं

Threads App क्या है ?

Threads Instagram: मेटा ने अपना नया ऐप Threads लॉन्च किया है, जिसे Instagram की टीम ने डेवलप किया है. इस ऐप को लेकर पिछले काफी टाइम से चर्चा चल रही थी. ये ऐप टेक्स्ट, फोटोज और वीडियो शेयरिंग की सुविधा ऑफर करता है. लॉन्च होने के कुछ ही वक्त में इस पर 1 करोड़ यूजर्स ने साइन-अप कर लिया है।

अब हम जान लेते हैं कि Threads App पर Video Upload कैसे करतें हैं।

Threads App पर Video Upload करने के लिए Step Buy Step फॉलो करना होगा अगर आप Threads App पर Video Upload करना चाहते हैं तो

Threads App

Step 1 सबसे पहले आपको Threads App को Open करें।

Step 2 अब आपको नीचे Search के Icon के बगल में एक Icon दिखेगा तो उस Icon पर क्लिक करना है।

Step 3 अब आपको Start a thread पर क्लिक करके यहां पर आप अपने वीडियो के According कुछ लिख सकते हैं।

Step 4 अब आपको Start a thread के नीचे एक Icon दिखेगा उस पर क्लिक करना है।

Step 5 अब आपको Gallery का option दिखेगा उस पर क्लिक करें उसके बाद जो Video को Upload करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें उपर Right Side में Done पर क्लिक करें

Step 6 अब आपको नीचे Right Side में Post के option पर क्लिक करें अब आपका Video Upload हो जाएगा

इसी तरह से आप भी Threads App पर Video Upload सकते है
Threads App

आशा करता हूं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें आपको Threads पर Video Upload करने की पूरी जानकारी मिली होगी जिसे आप Threads App पर Video Upload सकते हैं

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट हो अपने दोस्त और रिश्तेदार के साथ Facebook या WhatsApp ,Twitter , Instagram और दूसरे Social मीडिया पर शेयर करें और कोई समस्या हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं आपकी पूरी तरह हेल्प की जाएगी

Leave a Comment